अगर आपने अब तक इस महीने के लिए गैस सिलेंडर नहीं मंगाया है तो आपको अब सिलेंडर मंगाने के लिए कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) ने दिसंबर महीने में दूसरी बार रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के मुताबिक 15 दिसंबर से गैर-सब्सिडी (non-subsidized) वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली (Delhi) में 644 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 kg) से बढ़कर 694 रुपये हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर LPG Cylinder gas price increase

तेल कंपनियों (Oil companies) ने सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी है. कंपनियों ने इससे पहले 3 दिसंबर को सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. दिसंबर (December) महीने में दो बार सिलेंडर की कीमतों में कुल 100 रुपये तक का इजाफा किया गया है. ऐसे में अब सिलेंडर मंगाने परे आपकी जेब पर थोड़ा ज्यादा बोझ पड़ेगा.

चारों महानगरों में बढ़े रेट Rates increased in all four metros

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से ऐलान किए जाने के बाद से कोलकाता (Kolkata) में गैस सिलेंडर की कीमत 670.50 रुपये से बढ़कर 720.50 रुपये हो गई है, वहीं मुंबई (Mumbai) में अब आपको एक सिलेंडर मंगाने के लिए 644 रुपये की जगह 694 रुपये देने होंगे. चेन्नई (Chennai) में एक सिलेंडर के लिए 660 रुपये की बजाय अब आपको 710 रुपये चुकाने होंगे.

सितंबर के बाद बढ़े दाम Prices increased after September

सितंबर (September) तक लगातार तीन महीने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था. दिसंबर महीने में आईओसी (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.