कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते होटल इंडस्ट्री दम तोड़ चुकी है. लेकिन, हिम्मत नहीं टूटी है. यही वजह है कि अब होटल इंडस्ट्री बिजनेस को दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है. टूरिस्ट और गेस्ट को लुभाने के लिए होटल इंडस्ट्री जबरदस्त ऑफर पेश कर रही है. इसमें कई तरह के ऑफर शामिल हैं. होटल इंडस्ट्री का मानना है कि इससे बंद पड़े बिजनेस की शुरुआत करने में मदद मिलेगा. दरअसल, होटल इंडस्ट्री चाहती है कि धीरे-धीरे गेस्ट के मन से कोविड (Covid-19) का डर कम हो और बिजनेस पटरी पर लौटे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं बड़े-बड़े होटल्स के पैकेज

ITC होटल्स ने Save Now, Stay Later नाम से पैकेज  लॉन्च किया है. इस ऑफर में टूरिस्ट और गेस्ट को जून 2021 तक किसी भी दिन के लिए कोई भी ITC होटल बुक कर सकते हैं. पेमेंट पूरी एडवांस करनी होगी. इसका फायदा यह होगा कि जून 2021 तक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के बुकिंग डेट फ्लेक्सीबिलिटी के साथ बदल सकेंगे. होटल का दावा कि इस स्कीम के तहत 30% बचत होगी. क्योंकि, कंपनी हैप्पी आवर्स, फूड डिस्काउंट, फ्री लॉन्ड्री जैसे ऑफर भी शामिल हैं.

मैरियट होटल्स का ऑफर

मैरियट होटल्स का भी Save Now, Stay Later ऑफर शुरू किया है. इसे ऑफर में दो रातों की बुकिंग करने पर सिर्फ एक रात का ही पैसा देना होगा. इसके अलावा 2 नाइट्स और 3 दिन नाइट में भी एक रात का पैसा नहीं देना होगा. इसमें दो लोगों को होटल की तरफ़ से कम्प्लिमेंट्री ब्रेकफास्ट भी मिलेगा.

ताज होटल्स का ऑफर

IHCL के ताज होटल्स ने 4D एक्सपीरियंस ऑफर लॉन्च किया है. इसमें - Dream, Drive, Discover, Delight शामिल है. इस एक्सपीरियंस में सैनिटाइज्ड कार, स्पा एक्सपीरियंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा दूसरी सुविधाएं भी डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध होंगी. डिस्काउंट और फुली रिफंडेबल मोडिफिकेशन/कैंसिलेशन पैकेज पर निर्भर करेगी. 

Ramada का 15 फीसदी डिस्काउंट ऑफर

टूरिस्ट के लिए दरवाजे खोल चुका गोवा अब टूरिस्ट के इंतजार में है. अच्छे से अच्छे होटल में बिना एक रुपया खर्च किए एडवांस बुकिंग ऑफर कर रहा है. इसमें फ्री कैंसिलेशन की भी सुविधा मिलेगी. कई होटल्स प्लान में फ्री रूम अपग्रेडेशन के साथ तीन वक्त की मील्स भी दे रहे है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

डिस्काउंटेड प्राइस पर कमरे

फ्री मील्स, फ्री कैंसिलेशन की सुविधा इन दिनों लगभग हर होटल में मिल रही है. खासकर उस शहर में जो टूरिस्ट के इंतज़ार में है, वहां यह सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा कई बड़े होटल्स हर स्टे पर ज़्यादा क्रेडिट प्वाइंट पर ऑफर कर रहे हैं. आपके पास जितने प्वाइंट्स होंगे, होटल में उतनी ही फ्री लग्जरी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.