भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर है. विदेशी बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान बढ़ा दिया है. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर का अनुमान पहले के 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर गुरुवार को सात प्रतिशत कर दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ADB ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की निवेश मांग से मजबूत वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा. ADB ने कहा कि हालांकि 2024-25 का विकास अनुमान 2022-23 वित्त वर्ष के अनुमानित 7.6 प्रतिशत से कम है. एडीबी ने पिछले साल दिसंबर में वित्त वर्ष 2024-25 में विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था.

क्या रही तेजी की वजह?

‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ का अप्रैल संस्करण बृहस्पतिवार को जारी किया गया. इसमें कहा गया, ‘‘ वित्त वर्ष 2022-23 में विनिर्माण व सेवाओं में मजबूत गति के साथ अर्थव्यवस्था में जोरदार वृद्धि हुई. यह तेजी आगे भी जारी रहेगी. वृद्धि मुख्य रूप से मजबूत निवेश और उपभोग मांग में सुधार से प्रेरित होगी. वैश्विक रुझानों के अनुरूप मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख जारी रहेगा.’’

एडीबी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 में नरमी के बावजूद वृद्धि मजबूत रहेगी. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एडीबी ने भारत की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में कहा था कि मानसून के सामान्य रहने पर मुद्रास्फीति के दबाव में कमी और विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में निरंतर गति से चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है.

(भाषा से इनपुट)