India's forex reserve latest update: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve)19 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 23.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 582.271 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.74 अरब डॉलर बढ़कर 582.04 अरब डॉलर हो गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 12 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (Foreign Currency Assets) में वृद्धि होने की वजह से कुल विदेशी विनिमय भंडार में बढ़त हुई है. विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना है स्वर्ण भंडार (How much is the gold reserves)

खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 15.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 541.18 अरब डॉलर हो गईं. एफसीए (FCA) को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्रा सम्पत्तियां भी शामिल होती हैं. आंकड़ों के मुताबिक, लगातार दूसरे सप्ताह स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) बढ़ा है. देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य आठ करोड़ डॉलर बढ़कर 34.63 अरब डॉलर हो गया.

आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार (IMF latest reserves)

इसी तरह, समीक्षाधीन सप्ताह में देश के अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में हासिल विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 20 लाख डॉलर घटकर 1.5 अरब डॉलर रहा. इसी तरह आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 10 लाख घटकर 4.96 अरब डॉलर रह गया.

साल की शुरुआत में भंडार (India's forex reserve in January 2021)

इसी साल 10 जनवरी, 2020 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 58 मिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ 461.21 अरब डॉलर तक पहुंचा था. दुनिया में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत 8वें स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है. किसी भी देश में विदेशी मुद्रा भंडार की मजबूत स्थिति उस देश की मजबूत इकोनॉमी की पहचान होती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.