India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और दोनों पक्ष बाकी बचे मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, बातचीत अग्रिम चरण में है. इस पर काम चल रहा है और हम मतभेदों को दूर कर रहे हैं. हमें इन वार्ताओं के पूरा होने तक इंतजार करना चाहिए. बातचीत का 13वां दौर अभी जारी है. 

ये टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों पक्षों को इस महीने वार्ता खत्म होने की उम्मीद है और इस महीने के अंतिम हफ्ते में समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. बातचीत के 26 अध्यायों में ज्यादातर पूरे हो चुके हैं और बाकी बचे मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए अलग-अलग स्तरों पर उच्च-स्तरीय वार्ता जारी है.

ये भी पढ़ें- मशीन बैंक खोलकर करें कमाई, सरकार दे रही ₹10 लाख

इस संबंध में ब्रिटेन से एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल यहां आया है. इससे पहले बर्थवाल के नेतृत्व में एक टीम हाल ही में लंदन में थी.