CPI Inflation: खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी से खुदरा महंगाई (Retail Inflation) नवंबर में बढ़कर 3 महीने के हाई 5.55% पर पहुंच गई. एनएसओ (NSP) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई अक्टूबर में 4.87% पर थी. महंगाई दर में अगस्त से गिरावट आ रही है. उस समय यह 6.83% थी. पिछले वर्ष इसी महीने में खुदरा महंगाई 5.88% के स्तर पर थी. वहीं अक्टूबर में IIP ग्रोथ 16 महीने के हाई पर रहा. अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 11.7% बढ़ा, एक साल पहले इसमें 4.1% की गिरावट आई थी.

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 8.7% रही

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर नवंबर महीने में बढ़कर 8.7% रही जो अक्टूबर में 6.61% और पिछले साल नवंबर में 4.67% थी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है. उसे 2% घट-बढ़ के साथ इसे 4% पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. आरबीआई (RBI) ने पिछले हफ्ते मौद्रिक नीति समीक्षा में उपभोक्ता मुद्रास्फीति के चालू वित्त वर्ष में 5.4% पर रहने का अनुमान जताया है.

अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 11.7% बढ़ा

देश की औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अक्टूबर में 16 माह के उच्चस्तर 11.7% पर पहुंच गई. मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और पावर सेक्टर के बढ़िया प्रदर्शन से यह तेजी आई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) की ग्रोथ रेट अक्टूबर, 2023 में 16 महीनों के उच्चस्तर 11.7% पर पहुंच गई. एक साल पहले के समान माह में औद्योगिक उत्पादन में 4.1% की गिरावट दर्ज की गई थी.

एनएसओ की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 10.4% बढ़ा. माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट 13.1% रही जबकि बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 20.4% का उछाल दर्ज किया गया. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 6.9% पर पहुंच गई. पिछले साल की समान अवधि में यह 5.3% रही थी.