India Q4 GDP: देश के आर्थिक विकास को लेकर बड़ी खबर है. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में देश की इकोनॉमी 4.1 फीसदी की ग्रोथ रेट से बढ़ी. मंगलवार को जारी आंकड़ों में सरकार ने अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. पिछले साल की समान तिमाही (Q4 2020-21) में देश की जीडीपी (Q4 GDP) 39.18 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस साल बढ़कर 40.78 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, जनवरी-मार्च की तिमाही में देश की विकास दर वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में थोड़ी कमजोर रही. पिछले तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 5.4 फीसदी थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 की इसी जनवरी-मार्च अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश की इकोनॉमी 8.7 फीसदी की ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) से बढ़ी. पिछले वित्त वर्ष में यह 6.6 फीसदी थी.