India GDP: देश की इकोनॉमी में सुधार के संकेत दिखने लगा है. वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में इकोनॉमी 8.4 फीसदी की ग्रोथ रेट से बढ़ी. इसके पिछले वर्ष की समान तिमाही में देश की जीडीपी -7.4 फीसदी की ग्रोथ रेट पर थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 20.1 फीसदी की रेट से बढ़ी थी. 

 

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दूसरी तिमाही में GDP के 35.73 लाख करोड़ होने का अनुमान लगाया गया. जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में जीडीपी का आकार 32.97 लाख करोड़ रुपये था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या होती है GDP

किसी भी देश की सीमा में एक निर्धारित समय के भीतर बनाए गए सभी प्रोडक्ट और सर्विस के कुल मूल्य को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कहते हैं. किसी भी देश की इकोनॉमिक स्थिति को समझने के लिए GDP को एक सटीक पैमाना माना जाता है.