Forex reserves latest update: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex reserves) 1 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में 1.169 अरब डॉलर घटकर 637.477 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले 24 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 99.7 करोड़ डॉलर घटकर 638.646 अरब डॉलर रह गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की वजह

खबर के मुताबिक, इससे पहले 3 सितंबर 2021 को खत्म सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 अक्टूबर को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में भारत की विदेशीमुद्रा आस्तियां (FCA) 1.28 अरब डॉलर घटकर 575.451 अरब डॉलर रह गई. डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का असर भी शामिल होता है. इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार (gold reserve) 12.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.558 अरब डॉलर हो गया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

iPhone

आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 13.8 करोड़ डॉलर घटकर 19.24 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशीमुद्रा भंडार 12.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.228 अरब डॉलर हो गया.