India Foreign Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ा उछाल आया है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार आठ मार्च को समाप्त सप्ताह में 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 636.095 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसमें फॉरन करेंसी असेट्स यानी FCA 8.1 अरब डॉलर बढ़कर 562.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इधर हफ्ते के आखिरी दिन रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 82.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

645 अरब डॉलर अब तक का सर्वोच्च स्तर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.626 अरब डॉलर हो गया था. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गया था. पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपए की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया. इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ.

FCA में 8.12 अरब डॉलर का उछाल

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आठ मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 8.121 अरब डॉलर बढ़कर 562.352 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व 50.71 अरब डॉलर पर पहुंचा

रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 50.716 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.211 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.817 अरब डॉलर हो गयी.