World's fifth largest economy: भारत (India) दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (world's fifth largest economy) वाला देश बन गया है. उसने 2019 में ब्रिटेन (Britain) और फ्रांस (France) को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका का शोध संस्थान वर्ल्ड पोपुलेशन रिव्यू (World Population Review) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आत्मनिर्भर बनने की पहले की नीति से भारत अब आगे बढ़ते हुए एक खुली बाजार वाली अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के मामले में भारत 2940 खरब डॉलर (2.94 ट्रिलियन डॉलर) के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. इस मामले में उसने 2019 में ब्रिटेन तथा फ्रांस को पीछे छोड़ दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का आकार 2830 अरब डॉलर है जबकि फ्रांस का 2710 अरब डॉलर है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, क्रय शक्ति समता (PPP) के आधार पर भारत का जीडीपी 10,510 अरब डॉलर है और यह जापान तथा जर्मनी से आगे है. भारत में अधिक आबादी के कारण प्रति व्यक्ति जीडीपी 2170 डॉलर है. यह अमेरिका में प्रति व्यक्ति 62,794 डॉलर है.

(रॉयटर्स)

हालांकि भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर लगातार तीसरी तिमाही में कमजोर रह सकती है और 7.5 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत पर आ सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आर्थिक उदारीकरण 1990 की दशक में शुरू हुआ है. उद्योगों को नियंत्रण मुक्त किया गया और विदेशी व्यापार एवं निवेश पर पर नियंत्रण कम किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

साथ ही सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया गया. इसमें कहा गया है, इन उपायों से भारत को आर्थिक वृद्धि तेज करने में मदद मिली है. अमेरिका का वर्ल्ड पोपुलेशन रिव्यू एक स्वतंत्र संगठन है. भारत में पिछले कुछ समय में कई आर्थिक सुधार हुए हैं. सरकार ने भारत की इकोनॉमी को वर्ष 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा है.