हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां हर घर में एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jairam Thakur) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए यह बात कही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय राम ठाकुर ने कहा कि पारंपरिक चूल्हे के लिए लकड़ियां इकट्ठा करना और खाना बनाना न केवल मुश्किलभरा काम था बल्कि इससे महिलाओं की सेहत पर भी खराब असर पड़ रहा था. ईंधन की लकड़ी के लिए लाखों पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण पर भी असर होता है.

उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना शुरू की थी और इसके जरिये गांवों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए. उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के 1.36 लाख परिवारों को फायदाम मिला है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के करोड़ों लोगों ने अपनी मर्जी से एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है. इस योजना का लाखों परिवारों को लाभ मिला लेकिन प्रदेश के बहुत से परिवार इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना (Himachal Grihini Suvidha Yojana) शुरू करने का फैसला लिया. इस योजना के तहत 2.76 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे महिलाओं को रसोई गैस के धुएं से निजात मिली है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिली है. 

पर्यटकों के लिए खुला हिमाचल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने टूरिस्टों के लिए सूबे के बॉर्डर खोल दिए हैं. राज्य में टूरिज्म गतिविधियों को दोबारा से शुरु करने के लिए ही सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में आने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए गाइडलाइंस तय कर दी गई हैं. प्रशासन की ओर जारी नियमों के तहत जिन सैलानियों की कोरोना की रिपोर्ट नेगिटिव है, सिर्फ उन्हें ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा. हिमाचल आने से 72 घंटे पहले सैलानियों के लैब से टेस्ट करवाना होगा.