Himachal Pradesh Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार का 58,444 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. वित्त मंत्रालय का पोर्टफोलियो संभाल रहे सीएम सुक्खू ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है. बजट भाषण में सीएम सुक्खू ने 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने के राज्य सरकार के संकल्प को दोहराया. बजट में मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी प्राकृतिक खेती योजना की घोषणा की है. साथ ही कृषि क्षेत्र के लिए 582 करोड़ रुपए और हॉर्टिकल्चर सेक्टर को 300 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.  

Himachal Pradesh Budget 2024: भेड़ बकरी पालक प्रोत्साहन योजना की घोषणा, दूध पर बढ़ाई एमएसपी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट भाषण में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भेड़ बकरी पालक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है. सीएम सुक्खू के मुताबिक भेड़ बकरी पालक प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. गोवंश के लिये 1200 रुपये प्रति गोवंश अनुदान दिया जाएगा. गाय के दूध पर एमएसपी 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध पर एमएसपी 38 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.   इसके अलावा मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 240 से बढ़ाकर 300 रुपए करने का सीएम सुक्खू ने ऐलान किया है.

Himachal Pradesh Budget 2024: हिमाचल प्रदेश बजट की मुख्य बातें

  • हिमाचल में 2024-25 में 860 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएंगी, नई स्टार्टअप नीति आएगी. हिमाचल प्रदेश में वाहन स्क्रैपिंग केंद्र स्थापित किये जायेंगे.
  • हिमाचल प्रदेश में 2024-25 में 327 पुरानी डीजल बसों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदला जाएगा.
  • विधवा महिलाओं का बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी. विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए सरकार 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की सहायता राशि देगी.
  • आगामी वित्तीय वर्ष में 6 हजार प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती होंगे· इन पदों के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) करने वाले भी पात्र होंगे. ब्रिज कोर्स करवाकर इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. 
  • 500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकताओं को 10,000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा. 400 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति माह 7,000 रुपये मिलेंगे. 
  • 300 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ,आंगनवाड़ी सहायिकाओं को प्रति माह 5,500 रुपये मिलेंगे. 
  • बजट में 60 साल से अधिक आयु वर्ग की पेंशन की राशि तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपए कर दी. खेलों में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों के लिए एसी कोच का किराया सरकार द्वारा दिया जाएगा.
  • कॉमनवेल्थ खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल लाने पर अब 50 लाख की जगह 3 करोड़ रुपए मिलेंगे. रजत पदक पर 30 लाख की जगह 2 करोड़ और कांस्य पर 20 लाख की जगह अब एक करोड़ रुपए मिलेंगे.
  • हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर संस्थान की स्थापना होगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. ICMR की मदद ली जाएगी.
  • कंडाघाट में दिव्यांगों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर दिव्यांगजन खोला जाएगा. सीएम सुक्खू ने बागवानी के कुल 531 करोड रुपए प्रस्तावित किए हैं.
  • सोलन के दाड़लाघाट में कृत्रिम गर्भादान सेंटर खुलेगा. यहां किसानों को ट्रेनिंग मिलेगी और उत्तम नस्ल के पशु उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 3415 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं.
  • 50 करोड़ की लागत से पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा दी जायेगी. पुलिस कर्मियों का डाइट खर्च 5% बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा. 

Himachal Pradesh Budget 2024: छह हजार नर्सरी शिक्षकों की भर्ती का ऐलान, तकनीकी शिक्षा में खर्च होंगे 330 करोड़ रुपए

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छह हजार नर्सरी शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है.वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. कन्या व छात्र स्कूल मर्ज होंगे. स्कूलों में खेल और एक्सरसाइज के लिए एक पीरियड जरूरी होगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि तकनीकी शिक्षा पर 330 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा कोर्स की भी शुरुआत होगी.