वस्तु और सेवा कर (GST) संग्रह अक्टूबर में भी 1 लाख करोड़ रुपए से कम रहा है. अक्‍टूबर में कुल कलेक्शन 95,380 हजार करोड़ रुपये रहा. पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, सितंबर 2019 के मुकाबले यह बढ़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GST कलेक्शन अक्टूबर 2018 में 1,00,710 लाख करोड़ रुपये था जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 91,916 करोड़ रुपये था. पिछले महीने सेंट्रल GST कलेक्शन 17,582 करोड़ रहा जबकि SGST कलेक्शन 23,674 करोड़ रहा. IGST 46,517 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जबकि सेस के रूप में 7,607 करोड़ रुपये मिले.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2019 में कुल सकल GST राजस्व 91,916 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 16,630 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (SGST) 22,598 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) 45,069 करोड़ रुपये (इम्‍पोर्ट से कलेक्‍शन 22,097 करोड़ रुपये समेत) और सेस 7,620 करोड़ रुपये इम्‍पोर्ट से कलेक्‍शन 728 करोड़ रुपये समेत) शामिल था.

अगस्त में 30 सितंबर तक दाखिल GSTR 3बी रिटर्न की कुल संख्या 75.94 लाख थी. Tax कलेक्‍शन में कमी से आगे फिर सरकार की वित्तीय स्थिति पर दबाव होगा.