NCS portal: केंद्र सरकार 2024 में नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल का दूसरा वर्जन लाएगी. साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ाने के लिए असंगठित श्रमिकों, विशेष रूप से अस्थायी और गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने पर जोर होगा. इसके तहत राज्यों को श्रम सुधार लागू करने के लिए कहा जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि उनका मंत्रालय जल्द ही नेशनल करियर सर्विस का एडवांस वर्जन ‘एनसीएस 2.0’ (NCS 2.0) लाएगा, जो नौकरी चाहने वालों के लिए बेहतर नौकरी खोज सुविधा देगा. साथ ही कौशल के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकियों के उपयोग और आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फसल को रोग से बचाने के लिए ये उपाय करें किसान, पाएं बंपर पैदावार

3.64 करोड़ से अधिक पंजीकृत नौकरी चाहने वाले

एनसीएस प्रोजेक्ट जुलाई, 2015 में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से करियर काउंसिलिंग, वोकेशनल गाइडेंस, कौशल विकास पाठ्यक्रमों की जानकारी, अप्रेंटिसशिप और इंटर्नशिप सहित अलग-अलग रोजगार-संबंधित सेवाएं देने के लिए शुरू की गई थी. एनसीएस प्लेटफॉर्म पर इस साल 30 नवंबर तक 3.64 करोड़ से अधिक पंजीकृत नौकरी चाहने वाले, 19.15 लाख नियोक्ता और 1.92 करोड़ से अधिक रिक्तियों की सूची थी.

व्यापक अखिल भारतीय नेटवर्क विकसित करने के लिए पोर्टल को 28 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के केंद्रों के साथ जोड़ा गया है. रिक्तियों की सूची के लिए इसे मॉन्स्टर डॉट कॉम, फ्रेशर्सवर्ल्ड और हायरमी जैसे अलग-अलग निजी पोर्टलों के साथ भी एकीकृत किया गया है. यह सरकार के उद्यम पोर्टल (एमएसएमई), ई-श्रम (e-Shram), ईपीएफओ (EPFO), ईएसआईसी (ESIC) और डिजीलॉकर (DigiLocker) से भी जुड़ा है.

ये भी पढ़ें- New Year Stock Picks: 2024 में तगड़ा मुनाफा कराएंगे ये 9 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने नए साल के लिए दिया ये टारगेट