Cryptocurrency in India: दुनिया के कई देशों में अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) चलन में हैं. इनमें बिटकॉइन का नाम काफी पॉपुलर है. ठीक इसी तरह की एक क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अब भारत में भी चर्चा हो रही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि सरकार प्रशासन में सुधार के लिए क्रिप्टोकरेंसी सहित नई टेक्नोलॉजी पर विचार करने को तैयार है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने उद्यमियों के संगठन ईओ पंजाब की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रशासन के विभिन्न पहलुओं में टेक्नोलॉजी को अपनाने के मजबूत समर्थक हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी का स्वागत (Innovation and new technology welcome)

खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि हम इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी का स्वागत करते हैं. ब्लॉकचेन एक नई उभरती हुई तकनीक है. क्रिप्टोकरेंसी वर्चुअल करेंसी (Virtual currency) का एक रूप है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमें हमेशा खुले दिमाग से नए विचारों का मूल्यांकन, खोज और प्रोत्साहन करना चाहिए. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार अभी भी क्रिप्टोकरेंसी पर अपनी राय तैयार कर रही है.

सरकार बिल भी ला सकती है (The government can also bring the bill)

इससे पहले पिछले दिनों खबर आई कि क्रिप्टो करेंसी पर केंद्र सरकार (Central Government) जल्द ही बिल ला सकती है. इस बारे में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ही जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि सरकार का मानना है कि देश में क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) के लिए पर्याप्त कानून नहीं है. ऐसे में सरकार क्रिप्टो करेंसी पर कुछ और कानून बनाने पर विचार कर रही है.  

क्या होती है क्रिप्टोकरेंसी (What is cryptocurrency)

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है, जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इस करेंसी में कोडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. इसके जरिए करेंसी के ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा होता है, जिससे इसे हैक करना बहुत मुश्किल है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.