Edible Oil Prices: महंगाई (Inflation) पर अंकुश लगाने के लिए सरकार लगातार एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में, नए साल होली (Holi) और शादियों के दौरान खाद्य तेल की कीमतें (Edible Oil Price) नियंत्रित रखने के उद्देश्य से ड्यूटी छूट की सीमा को 1 साल बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि सरकार ने इस साल जून में कच्चे पाम तेल, कच्चे सूरजमुखी तेल और कच्चे सोया तेल पर कस्टम मार्च 2024 तक 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया था. इनकी कीमतें नियंत्रण से बाहर हो रही थीं. अब इसे मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

अपनी जरूरत का 60% आयात से पूरी करता है भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत दुनिया में खाद्य तेल (Edible Oils) का सबसे बड़ा आयातक देश है. यह अपनी 60% जरूरत आयात से पूरी करता है. देश मुख्य रूप से इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से पाम तेल खरीदता है जबकि यह अर्जेंटीना और ब्राजील से सोयाबीन (Soybean) और सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) का आयात करता है.

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: किसानों को मालामाल बनाएगी ये सब्जी, साल में तीन बार की जा सकती है खेती, जानिए पूरी डीटेल

सनफ्लावर सीड ऑयल, एडीबल ग्रेड सन फ्लावर ऑयल और RBD पाम का आयात मार्च, 2025 तक घटी दरों पर हो सकेगा. वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि सोयाबीन तेल, एडिबल ग्रेड भी और क्रूड पाम ऑयल 31 मार्च, 2024 तक ही छूट की श्रेणी में होंगे.  यानी नए वित्त वर्ष में कस्टम छूट नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स रेड के बाद 5% टूटा ये स्टॉक, 1 साल में दिया 110% से ज्यादा रिटर्न