Gold-Silver Price Rates: अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में अब रूस से सोने के इंपोर्ट पर बैन लगाने का ऐलान किया है. अगर ऐसा होता है तो ये बेहद कठोर कदम होगा. G-7 सम्मेलन में भाग लेने जर्मनी पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस तरफ इशारा दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान के बाद सोने का सपोर्ट मिला है. सोमवार को MCX पर सोने के भाव (Gold price) में तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी के भाव में भी जबरदस्त तेजी दिख रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को बाजार खुलने के साथ MCX पर सोने का भाव सुबह 10 बजे 192 रुपए चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी में 490 रुपए के आसपास की तेजी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना मजबूती दिखा रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया भी नई कमजोरी की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसे में सोने की चमक बढ़ सकती है.

Gold Price Today: सोना चमका, चांदी में तेजी

MCX पर सुबह 10 बजे सोने का भाव 192 रुपए चढ़कर 50815 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. ये फ्चूयर ट्रेड है. 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्रेडिंग हो रही है. इसके अलावा 5 अक्टूबर 2022 के लिए कॉन्ट्रैक्ट में भी सोने का भाव 195 रुपए चढ़कर 51049 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी ने भी दम दिखाया है. MCX पर आज चांदी में 414 रुपए की तेजी है. फिलहाल, चांदी का भाव 60163 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसमें 5 जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट में 30 लॉट के लिए कारोबार हो रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ब्रोकरेज ने भी दिखाया सोने-चांदी पर भरोसा

  • Angel Broking: Buy Gold Aug at ₹50700, SL ₹50500, TARGET ₹51200
  • Angel Broking: BUY silver July at ₹60000, SL ₹59450, TARGET ₹61000
  • VANDANA BHARTI, SMC COMTRADE: Buy Gold@ ₹50800, TGT ₹51050, SL ₹50650

रूस के धातु आयात पर प्रतिबंध से महंगा हुआ सोना

पश्चिमी और यूरोपीय देशों की तरफ से रूस से सोने के इंपोर्ट पर लगे प्रतिबंध की चर्चा के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वैश्विक बाजारों में सोने की हाजिर कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सोने की हाजिर कीमत 0.5 फीसदी के इजाफे के साथ बढ़कर 1,836 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.