इंटरनेशनल मार्केट (international market) में सोने चांदी की कीमतों में तेजी के साथ ही दिल्ली सर्राफा बाजार (Gold price in delhi today) में भी बुधवार को सोना और चांदी में तेजी देखी गई. सोना 675 रुपये की तेजी के साथ 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी में भी तेजी Silver also rises

चांदी भी 1,280 (Silver price today) रुपये के उछाल के साथ 62,496 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची. पिछले दिन के कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 61,216 रुपये प्रति किग्रा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में सोने का भाव लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.

इंटरनेशनल मार्केट में रही तेजी Boom in international market

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ कमोडिटी एक्सपर्ट तपन पटेल (Tapan Patel) ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने की कीमतें 1,800 डॉलर के स्तर से ऊपर रही जिससे लाभ की स्थिति बनी रही.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सोने में निवेश में आई कमी Reduction in investment in gold

वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) ने बाजार की उम्मीद बढ़ा दी हैं. वैक्सीन की उम्मीदों से ही इकोनॉमी (Economic growth) में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं. यही वजह है कि दुनियाभर के बाजारों (Stock Markets) में रौनक है. निवेशकों का रुझाने एक बार फिर इक्विटी (Equity markets) में बढ़ता दिख रहा है. वहीं, सोने की चाल (Gold price) उल्टी हो गई है. सोने से निवेशक दूर हो रहे हैं. भाव में बड़ी गिरावट आ रही है. लगातार सोना सस्ता हो रहा है. सोमवार को सोने की कीमतें (Gold price latest news) 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. जुलाई के बाद सोना सबसे सस्ता (Cheapest gold in 5 months) नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में उम्मीद है कि सोना खरीदारों के लिए काफी सस्ते भाव पर मिल सकता है. हालांकि, निवेशकों के लिहाज से सोने में कोई रुझान नहीं दिखाई देता.