Gold price today: सोने के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सोना नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. 10 ग्राम का भाव पहली बार 65 हजार रुपए के पार निकल गया है. गुरुवार को भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. हालांकि, दिन खत्म होते होते सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आकर बंद हुआ. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोने का भाव गुरुवार को 462 रुपए उछला. सोने का भाव 64,955 रुपए पर बंद हुआ.

चांदी ने भी दिखाई तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, गुरुवार को चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली. चांदी का भाव 555 रुपए चढ़कर 72,265 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 71,710 रुपए था. चांदी अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से नीचे कारोबार कर रही है. 4 दिसंबर 2023 को चांदी का भाव 77,000 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा था. 

साल के अंत तक कितना चढ़ सकता है सोना?

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, सोने में तेजी का दौर जारी रहने वाला है. आने वाले दिनों में सोना और नए रिकॉर्ड बना सकता है. साल के अंत तक सोना 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

साल 2023 में 16% की आई थी तेजी

सोने की तेजी पिछले साल से ही जारी है. साल 2023 में सोने का भाव कुल 16 फीसदी चढ़ा था. इसकी कीमतों में कुल 8379 रुपए की तेजी आई थी. जनवरी 2023 में 10 ग्राम सोने का भाव 54,867 रुपए था. लेकिन, साल खत्म होते-होते कीमतें 63,246 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं. वहीं, चांदी ने भी पिछले साल अच्छा उछाल दिखाया था. चांदी 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी. हालांकि, इस साल चांदी की कीमतों में उतना उछाल नहीं दिखा है.