Gold demand in India 2021: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के चलते सोने की मांग (Gold demand) जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 139.1 टन हो गई. डब्ल्यूजीसी (WGC) के मुताबिक भारत में सोने की मांग (Gold demand India) कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ गई है और आगे तेजी बनी रहने की उम्मीद है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, स्वर्ण मांग प्रवृत्ति, 2021 (Gold Demand Trend, 2021) टाइटल से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 की सितंबर तिमाही के दौरान देश में सोने की कुल मांग 94.6 टन थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

59,330 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की हुई डिमांड

खबर के मुताबिक, मूल्य के लिहाज से समीक्षाधीन तिमाही में भारत में सोने की मांग 37 प्रतिशत बढ़कर 59,330 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 43,160 करोड़ रुपये थी. डब्ल्यूजीसी (WGC) के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने बताया कि यह बढ़ोतरी कम आधार प्रभाव, कारोबारी गतिविधियों के सकारात्मक रहने और मजबूत उपभोक्ता भावनाओं को दर्शाती है. इससे टीकाकरण में तेजी और संक्रमण दर में कमी के साथ महामारी के काबू में आने का संकेत भी मिलता है. इस वजह से ही आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. 

वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 

डब्ल्यूजीसी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 2020 की समान अवधि के मुकाबले सात प्रतिशत गिरकर 831 टन रह गई. रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की तीसरी तिमाही के दौरान कुल मांग 894.4 टन थी. गोल्ड ईटीएफ से निकासी के चलते यह गिरावट हुई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत में सालाना सोने की खपत

कोविड से पहले की बात करें तो भारत में सालाना 900-1000 टन सोने की खपत है. कोविड के दौर में सोने की डिमांड में भारी गिरावट आई थी. बीते कुछ महीने से सोने की डिमांड में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है. फेस्टिवल और शादी-विवाह के मौसम आने के चलते आगे भी सोने की डिमांड बनी रह सकती है.