GDP Q2 Data: देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के दूसरी तिमाही के आंकड़े गुरुवार को जारी होने वाले हैं. आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में तेजी बनी हुई है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय सेठ ने एक नेशनल वर्कशॉप में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने दूसरी तिमाही में अच्छी रफ्तार दिखाई है. इसके आंकड़े अच्छे रहने चाहिए.

उन्होंने कहा कि खाद्य सब्सिडी पर अतिरिक्त खर्च होने के बावजूद चालू वित्त वर्ष के लिए 5.9 प्रतिशत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सेठ ने कहा कि सरकार द्वारा अगले पांच साल के लिए खाद्य सब्सिडी बढ़ाने के बावजूद हमें इस साल राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने करने का भरोसा है.

राजकोषीय घाटे का टार्गेट

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में राजकोषीय घाटे को GDP के 5.9 फीसदी पर लाने का प्रस्ताव रखा गया था. पिछले वित्त वर्ष में यह जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा था. सरकार की योजना राजकोषीय घाटे को वित्त वर्ष 2025-26 तक घटाकर जीडीपी के 4.5 प्रतिशत से भी नीचे लाने की है.