Forex Reserves of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 4.99 अरब डॉलर बढ़कर 522.63 अरब डॉलर के रिकॉर्ड अब तक के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इससे पहले के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 1.275 अरब डॉलर बढ़कर 517.637 अरब डॉलर हो गया था. बीते 5 जून को खत्म हुए सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर गया था. उस समय यह 8.223 अरब डॉलर की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 501.703 अरब डॉलर हो गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि होने का कारण 24 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) का बढ़ना है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.60 अरब डॉलर बढ़कर 480.48 अरब डॉलर हो गईं.

रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार ( Gold Reserves in India)1.357 अरब डॉलर बढ़कर 36.10 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) में विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Right) 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.464 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.585 अरब डॉलर हो गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

विदेशी मुद्रा भंडार एक या एक से ज्यादा करेंसी में रखे जाते हैं. सामान्य तौर पर भंडार डॉलर (Dollar) या यूरो में रखा जाता है. आरबीआई हर सप्ताह इसके आंकड़े पेश करता है. पिछले साल के अंतिम सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (27 दिसंबर 2019 को समाप्त सप्ताह) में दो अरब 52 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 457 अरब 46 करोड़ 80 लाख डॉलर दर्ज किया गया था.