Forex reserves of India latest update: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 12 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में 24.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.697 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.24 अरब डॉलर घटकर 583.945 अरब डॉलर रह गया था. खबर के मुताबिक, 29 जनवरी 2021 को खत्म हुए सप्ताह में मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से घटा भंडार (Reason behind Foreign Exchange Reserves)

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 5 फरवरी को खत्म हए सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) के घटने की वजह से मुद्रा भंडार में गिरावट आई. विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है. भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 1.387 अरब डॉलर घटकर 540.951 अरब डॉलर रह गई. एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी दूसरे विदेशी मुद्रा संपत्ति भी शामिल होती हैं.

स्वर्ण भंडार का मूल्य (Value of gold reserves)

आंकड़ों के मुताबिक, दो लगातार सप्ताह में गिरावट के बाद 12 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.26 अरब डॉलर बढ़कर 36.227 अरब डॉलर पहुंच गया. देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में मिला विशेष आहरण अधिकार एक करोड़ डॉलर बढ़कर 1.513 अरब डॉलर हो गया. हालांकि, आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार 13.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.006 अरब डॉलर रह गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.