भारत के विदेशी पूंजी भंडार में 3 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में 6.416 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, पूंजी भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह के 506.838 अरब डॉलर से बढ़कर 513.254 अरब डॉलर हो गया. विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (SDR), और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश का भंडार शामिल होते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साप्ताहिक आधार पर विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 5.659 अरब डॉलर बढ़कर 473.263 अरब डॉलर हो गया. IANS की खबर के मुताबिक, इसी तरह देश का स्वर्ण भंडार 49.50 करोड़ डॉलर बढ़ कर 34.017 अरब डॉलर हो गया. एसडीआर का मूल्य 40 लाख डॉलर बढ़कर करीब 1.45 अरब डॉलर हो गया. वहीं आईएमएफ में भारत की आरक्षित निधि 25.9 करोड़ डॉलर बढ़कर करीब 4.53 अरब डॉलर हो गई.

विदेशी मुद्रा भंडार एक या एक से अधिक करेंसी में रखे जाते हैं. आमतौर पर भंडार डॉलर या यूरो में रखा जाता है. आरबीआई (Reserve Bank of India) साप्ताहिक आधार पर इसके आंकड़े पेश करता है.

पिछले साल के अंतिम सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (27 दिसंबर 2019 को समाप्त सप्ताह) में दो अरब 52 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 457 अरब 46 करोड़ 80 लाख डॉलर दर्ज किया गया था. इस समय से लेकर अब तक विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों पर गौर करें तो इसमें 50.18 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सोने का भंडार इस साल 3 जनवरी 2020 को खत्म हुए सप्ताह में 66.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.058 अरब डॉलर हो गया. पिछले साल भारत का सोने का आधिकारिक भंडार बढ़कर 561.9 टन हो गया था और दुनिया में सबसे ज्यादा ऑफिशियल सोने का रिजर्व रखने के मामले में भारत 11वें स्थान पर था.