Forex Reserves of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves of India) बीते 16 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में 1.193 अरब डॉलर बढ़कर 582.406 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आज जारी आंकड़े ये बताते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.344 अरब डॉलर बढ़कर 581.213 अरब पर पहुंच गया. देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 29 जनवरी 2021 को 590.185 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के बढ़ने की वजह (Reason for increase in foreign currency assets)

खबर के मुताबिक, इसमें कहा गया है कि 16 अप्रैल 2021 को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में होने वाली बढ़ोतरी मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से हुई हैं. यह विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सप्ताह के दौरान 1.13 अरब डॉलर बढ़कर 540.585 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

सोने का भंडार  (Gold Reserve)

सोने का आरक्षित भंडार इस दौरान 3.40 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.354 अरब डालर पर पहुंच गया. आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां डॉलर में व्यक्त की जाती हैं. इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में होने वाली घटबढ़ भी शामिल है. यह सकल विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा है. 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष अपडेट (IMF reserves)

इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 60 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.498 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, आईएमएफ के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति 2.30 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.969 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.