Foreign exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 22 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में 1.091 अरब डॉलर बढ़कर 585.334 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले 15 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.839 अरब डॉलर घटकर 584.242 अरब डॉलर रह गया था. बीते 8 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 586.082 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई पर था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में हुई बढ़ोतरी (Increase in foreign currency assets)

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई. बता दें, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है.

देश का स्वर्ण भंडार (Gold reserves of India)

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 68.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.192 अरब डॉलर हो गई. एफसीए को डॉलर में दर्शाया जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्रा सम्पत्ति भी शामिल होती हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 22 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार (Gold Reserves in India) का मूल्य 39.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.459 अरब डॉलर हो गया.

देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में मिला विशेष आहरण अधिकार 10 लाख डॉलर बढ़कर 1.513 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 70 लाख डॉलर बढ़कर 5.171 अरब डॉलर हो गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.