Foreign exchange Reserves of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में 16.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 583.865 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले 12 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 24.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.697 अरब डॉलर रह गया था. 29 जनवरी 2021 को खत्म सप्ताह में मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी की वजह (Reason for increase in foreign currency assets)

खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक के आंकड़ों में कहा गया है कि 5 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई. विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है.

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 1.155 अरब डॉलर बढ़कर 542.106 अरब डॉलर हो गयी. एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्रा सम्पत्ति भी शामिल होती हैं.

स्वर्ण भंडार का मूल्य (Value of gold reserves)

आंकड़ों के मुताबिक देश के स्वर्ण भंडार (Gold Reserves in India) का मूल्य 97.7 करोड़ डॉलर घटकर 35.25 अरब डॉलर रह गया. देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में मिला विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Right) 40 लाख डॉलर घटकर 1.508 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 40 लाख डॉलर घटकर 5.002 अरब डॉलर रह गया.

विदेशी मुद्रा भंडार एक या एक से ज्यादा मुद्रा में रखे जाते हैं. आमतौर पर भंडार डॉलर (Dollar) या यूरो में रखा जाता है. आरबीआई हर सप्ताह इसके आंकड़े पेश करता है.