India GDP Data: सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहला जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) अनुमान जारी किया है. देश की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 7.3% रहेगी, पिछले वित्त वर्ष में यह 7.2% थी. भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 296.58 लाख करोड़ रुपये (3,570 अरब डॉलर) रहने की उम्मीद है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने राष्ट्रीय आय के बारे में अपने पहले अग्रिम अनुमान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) यानी 2011-12 की स्थिर कीमतों पर जीडीपी के 171.79 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी के 160.06 लाख करोड़ रुपये रहने का अस्थायी अनुमान 31 मई 2023 को जारी किया गया था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में देश की वास्तविक जीडीपी में बढ़ोतरी 7.3 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 7.2 प्रतिशत रही थी. वित्त वर्ष 2023-24 में मौजूदा कीमतों पर जीडीपी 296.58 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है जबकि 31 मई, 2023 को जारी वर्ष 2022-23 के अस्थायी अनुमानों के मुताबिक जीडीपी 272.41 लाख करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मुनाफे वाला ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

एनएसओ (NSO) के मुताबिक, वर्ष 2023-24 में मौजूदा कीमतों पर जीडीपी ग्रोथ रेट 8.9 फसीदी रहने का अनुमान है जबकि 2022-23 में यह 16.1 फीसदी थी. रिजर्व बैंक ने पिछले महीने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में 2023-24 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया.

FY24 GDP ग्रोथ का पहला एडवांस अनुमान जारी

चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ 7.3% रहने का अनुमान

FY24 GDP ग्रोथ अनुमान 7.2% से बढ़कर 7.3% (YoY)

FY24 GVA ग्रोथ अनुमान 7% से घटकर 6.9% (YoY)

नॉमिनल GDP ग्रोथ अनुमान 16.1% से घटकर 8.9% (YoY)

फार्म सेक्टर ग्रोथ अनुमान 4% से घटकर 1.8% (YoY)

माइनिंग सेक्टर ग्रोथ अनुमान 4.6% से बढ़कर 8.1% (YoY)

मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ अनुमान 1.3% से बढ़कर 6.5% (YoY)

कंस्ट्रक्शन ग्रोथ अनुमान 10% से बढ़कर 10.7% (YoY)

इंडस्ट्री सेक्टर ग्रोथ अनुमान 4.4% से बढ़कर 7.9% (YoY)

सर्विसेज सेक्टर ग्रोथ अनुमान 9.5% से घटकर 7.7% (YoY)

प्राइवेट कंजप्शन ग्रोथ अनुमान 7.5% से घटकर 4.4% (YoY)

गवर्मेंट कंजप्शन ग्रोथ अनुमान 0.1% से बढ़कर 4.1% (YoY)

कैपिटल फॉर्मेशन ग्रोथ अनुमान 11.4% से घटकर 10.3% (YoY)