वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को संसद में पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. बजट को लेकर संसद में बजट सत्र भी शुरू हो गया है. सरकार विभिन्न संस्थानों से मुलाकात कर बजट पर उनके सुझाव भी ले रही है. इस बीच आम आदमी में बजट को लेकर कितनी जानकारी है, इसके लेकर वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर एक प्रतियोगिता शुरू की है. वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर बजट से संबंधित सवाल दिए जा रहे हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अपने बजट के ज्ञान को और बढ़ा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर प्रश्न-उत्तर की एक श्रृंखला शुरू की है. ट्विटर उपयोग करने वालों से वित्त मंत्रालय ने सबसे पहला सवाल यह किया है कि 'स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट कब पेश किया गया था?' मंत्रालय ने इस साल के चार विकल्प दिए हैं.

 

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 के आम बजट को पेश किये जाने की तारीख करीब है. ऐसे में बजट से जुड़ी जानकारी को ताजा करने का यह अच्छा समय है. हम पहले सवाल से शुरू करते हैं. देखते हैं कितने लोग इसका सही उत्तर देते हैं.

स्वतंत्र भारत का पहला बजट आरकेएस चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को पेश किया था.

इस तरह वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडिल पर बजट से जुड़ा रोजना एक सवाल डाला जाएगा और उसके सही जवाब के लिए आपको 4 विकल्प दिए जाएंगे.

(इनपुट भाषा से)