EPFO Numbers: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरकार के लिए रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा नवंबर 2023 के आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2023 में ईपीएफओ में 13.95 लाख मेंबर्स जुड़े हैं. ईपीएफओ में लगातार नए सदस्य जुड़ने का सिलसिला जारी है.  श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बीते वित्त वर्ष के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में सदस्यों की कुल शुद्ध वृद्धि अधिक बनने का सिलसिला जारी है.

EPFO Numbers: 13.95 लाख नए सदस्य जोड़े, ज्यादातर 18 से 25 आयु वर्ग की हिस्सेदारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को ताजा पेरोल आंकड़े जारी कर बताया कि उनसे नवंबर 2023 में शुद्ध रूप से 13.95 लाख सदस्य जोड़े है.  आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन महीने के दौरान लगभग 7.36 लाख नए सदस्य नामांकित हुए. इस दौरान जोड़े गए कुल नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग ही हिस्सेदारी 57.30 प्रतिशत है. इससे पता चलता है कि देश के संगठित क्षेत्र के कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश सदस्य युवा हैं. 

EPFO Numbers: बाहर गए 10.67 लाख लोग वापस जुड़े, 1.94 लाख महिला सदस्य

आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में ईपीएफओ की योजनाओं से बाहर चले गए लगभग 10.67 लाख सदस्य वापस आ गए हैं. बयान के मुताबिक जोड़े गए 7.36 लाख नए सदस्यों में लगभग 1.94 लाख महिला सदस्य हैं, जो पहली बार ईपीएफओ में शामिल हुई हैं. समीक्षाधीन माह में कुल 2.80 लाख महिलाएं ईपीएफओ की योजनाओं में शामिल हुईं. सबसे ज्यादा सदस्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली में शामिल हुए. महाराष्ट्र 21.60 प्रतिशत शुद्ध सदस्य वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा.

ईपीएफओ ने इससे पहले डेट ऑफ बर्थ को अपडेट या करेक्ट करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल अब खत्म कर दिया गया है. ईपीएफओ (EPFO) ने इसे मान्य दस्तावेज की लिस्ट से बाहर कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है.