Edible Oil: जल्द ही आपको किचन में इस्तेमाल होने वाले खाने के तेल की कीमतों पर राहत मिल सकती है. इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार ने टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के तहत आने वाले कच्चे खाद्य तेल पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी है. कच्चे सोयाबीन और सनफ्लावर तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी पर छूट दी गई है, साथ ही इन पर Agri Infra Cess भी नहीं लगेगा. इससे तेल की कीमतें गिरने का रास्ता खुल सकता है. वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नया आदेश 11 मई यानी आज से 30 जून तक प्रभावी होगा.

रुके/फंसे माल के निकलने से गिर सकती हैं कीमतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सरकार ने TRQ के तहत 2022-23 के दौरान शून्य शुल्क पर कच्चे सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के आयात के साथ शिपमेंट को 20 जून, 2023 तक निकासी की अनुमति दी थी. बशर्ते 'बिल ऑफ लैडिंग डेट' 31 मार्च हो. क्रूड सोयाबीन ऑइल और क्रूड सनफ्लावर ऑइल पर इम्पोर्ट ड्यूटी छूट 31 मार्च तक थी, उसके बाद TRQ कोटे के तहत ड्यूटी में छूट वापस का लाभ नहीं था, इसलिए 1 अप्रैल, 2023 से बंदरगाहों पर शिपमेंट रोक दिया गया. अब पोर्ट्स पर रुके/ फंसे माल को छूट के साथ एंट्री मिलने का रास्ता खुल गया है, जिससे खाद्य तेल की कीमतों में और गिरावट सम्भव है, पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कमी आ चुकी है.

विदेशी बाजारों में दर्ज हुई गिरावट

 विदेशी बाजारों में खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट, ब्राजील में सोयाबीन की बंपर फसल होने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सभी तेल-तिलहनों के भाव लड़खड़ाते नजर आए. मलेशिया एक्सचेंज में मंदी है. वहीं शिकॉगो एक्सचेंज कल रात 1.75 प्रतिशत टूटा था और फिलहाल यहां आधा प्रतिशत की गिरावट है. विदेशों में आई गिरावट के कारण यहां सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल- तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों के भाव लड़खड़ाते दिखे.

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे-

सरसों तिलहन - 5,050-5,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली - 6,670-6,730 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,500 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,490-2,755 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 1,600-1,680 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 1,600-1,710 रुपये प्रति टिन.

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल.

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.

सोयाबीन दाना - 5,360-5,410 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन लूज- 5,110-5,190 रुपये प्रति क्विंटल.

मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें