Dubai Expo 2020: साल 2020 में आई कोरोना वायरस महामारी के चलते बड़े-बड़े देशों में लॉकडाउन रहा. कई बड़े इवेंट टल गए. इनमें से एक दुबई एक्सपो 2020 भी था. लेकिन, अब 2020 के एक्सपो का आयोजन 2021 में हो रहा है. 6 महीने का ये इवेंट, 31 मार्च 2022 तक चलेगा. दुबई एक्सपो 2020 में 192 देश में हिस्सा ले रहे हैं. दुबई एक्सपो में भारत का दम पूरी दुनिया देख रही है. एक्सपो में सबसे बड़ा पवेलियन भारत का है. भारत के ग्लोबल लीडर की तस्वीर इसमें दिखाई देगी. Zee Media भी इस खास मौके पर दुबई एक्सपो में पहुंचा है. Zee New के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Minister of Commerce and Industry) के साथ शुक्रवार को ब्लॉकबस्टर इंटरव्यू किया. पीयूष गोयल ने कहा कि दुबई एक्सपो के जरिए भारत की विशाल ताकत को पूरी दुनिया देखेगी.

सवाल- दुनिया के सामने भारत की कौन सी छवि पेश होगी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवाब- दुबई एक्सपो भारत की विशाल ताकत को दिखाएगा. एक्सपो के जरिए देश के सामर्थ्य को भारतीय पवेलियन (Indian pavilion at Dubai expo 2020) के जरिए दिखाएंगे. विश्व की जरूरतों को पूरा करने में भारत सक्षम है. एक्सपो के बाद भी भारत का पवेलियन बना रहेगा.

सवाल- दुबई के मंच से भारत की कौन सी तस्वीर दिखेगी?

जवाब- प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत की छवि बदली है. एक्सपो में तकनीक की दुनिया में भारत की नई तस्वीर दिखेगी साथ ही स्पेस की दुनिया में भी भारत की नई तस्वीर दिखेगी. ऊर्जा, पर्यावरण के क्षेत्र में भारत नेतृत्व कर रहा है. अब दुनिया को पता है कि भारत का समय आ गया है. भारत पर दुनिया की आस्था है, विश्वास है.

सवाल- भारत के लिए चुनौती क्या, अवसर क्या?

जवाब- कोरोना काल में भारत चुनौतियों से अच्छी तरह निपटा है. कोविड काल में भारत ने डिजिटल (Digital India) विस्तार किया, स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान रखा गया. कोविड से पहले भारत ने कई बड़े कदम उठाये. जिनमें लोगों को बैंक से जोड़ा, हर घर में बिजली पहुंचाई. हर जरूरतमंद तक गैस चूल्हा पहुंचा, शौचालय बने. अगर इतनी सुविधाएं ना होतीं तो कोरोना में क्या होता. साथ ही वैक्सीन विकास में भी भारत ने आत्मनिर्भर बनकर दिखाया है. इस महीने 30 करोड़ वैक्सीन बनेंगे. दुनिया देख रही है, भारत के साथ साझेदारी जरूरी है.

सवाल- सप्लाई चेन की चुनौती के लिए कितने तैयार हैं?

जवाब- भारत के उद्यमी और युवा आत्मविश्वास से भरे हैं. कोविड काल में भी भारत उम्मीदों पर खरा उतरा है. दुनिया के हर कॉन्ट्रैक्ट को हमने पूरा किया. विश्व को लगता है, भारत को काम दो, चिंता मुक्त रहो क्योंकि भारत जिम्मेदारी को समझता भी है और निभाता भी है.

सवाल- 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य पूरा होगा?

जवाब- प्रधानमंत्री पहले जब कई वादे करते थे तो लोग हंसते थे. जब प्रधानमंत्री ने हर घर में शौचालय की बात की, तो भी लोग हंसते थे. प्रधानमंत्री ने जब कहा- सबका बैंक अकाउंट होगा, तो लोग हंसे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया. प्रधानमंत्री बड़ा लक्ष्य रखते हैं और पूरा करते हैं.

भारतीय पवेलियन पर दुनिया की नजर

बता दें, दुबई एक्सपो 2020 की थीम 'भारत प्रगति के पथ पर' है जिसके जरिए भारत को विकास और नवाचार के एक बड़े केंद्र के रुप में प्रदर्शित किया गया है. इसमें खुलापन, संभावनाएं और वृद्धि को खास स्तंभ के रूप में रखा गया है. एक अक्टूबर से 31 मार्च 2022 तक चलने वाले इस मेगा एक्सपो में भारतीय पवेलियन पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है. ये पवेलियन 500 करोड़ रुपये से बना है. भारत के पवेलियन में आत्मनिर्भर भारत, स्पेस टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर की झलक देखी जा सकती है. इसमें 600 ब्लॉक और चार तल बनाये गये हैं जिनमें भारत की आर्थिक प्रगति को प्रदर्शित किया गया है. सेंट्रल गुंबद बनाने में 550 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया  है. एक्सपो भारत की मौजूदा प्रगति के साथ-साथ यह भी दिखा रहा है कि वह कैसे ग्लोबल लीडर बन रहा है. एक्सपो में ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है.