DDA housing scheme: देश की राजधानी में घर का सपना पूरा करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की 15,000 फ्लैट्स की हाउसिंग स्कीम (DDA housing scheme) लाने जा रहा है. प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में हाउसिंग स्कीम को लॉन्‍च करने को मंजूरी दे दी है. DDA ने एक बयान में कहा कि द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित अन्य जगहों पर बने अलग-अलग कैटरेगी के फ्लैट इस योजना के तहत पेश किए जाएंगे. ये वैसे फ्लैट हैं जो पिछली हाउसिंग स्‍कीम्‍स में बिक नहीं पाए थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीडीए के अध्यक्ष व दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में प्राधिकरण की एक ऑनलाइन बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया. डीडीए (DDA) ने कहा कि वह जल्द ही अपनी वेबसाइट, प्रमुख समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर स्‍कीम की डिटेल साझा करेगा. इसमें कहा गया है, ‘‘नरेला उप-शहर में फ्लैट्स की पेशकश बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और कनेक्टिविटी में सुधार के संदर्भ में क्षेत्रवासियों, आवंटियों की रिस्‍पांस और सुझावों के आधार पर कई सुधार करने के बाद की जा रही है. इस स्‍कीम में कॉस्टिंग पॉलिसी में छूट दी जाएगी और पुरानी कीमतों पर ही पेशकश की जाएगी. 

ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया

इस हाउसिंग स्‍कीम में DDA अपनी लागत नीति (costing policy) में छूट के जरिए पुराने रेट्स पर फ्लैट ऑफर कर रहा है. इसमें अप्‍लीकेशन से लेकर अलोकेशन तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PMAY में मिलेगी सब्सिडी

डीडीए ने कहा है कि अगर अलॉटी बैंक या फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशंस से होम लोन (home loan) लेते हैं, तो वे प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत सब्सिडी के पात्र होंगे. इसमें मैक्सिमम 2.67 लाख रुपये तक होम लोन के ब्‍याज पर सब्सिडी मिलती है. बता दें, 10 मार्च को डीडीए (DDA) ने अपनी हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत लोगों को 1,353 फ्लैट ऑनलाइन ड्रॉ के जरिए आवंटित किए थे. इनमें से, 689 फ्लैटों को आवेदकों द्वारा सरेंडर किया गया था. अगस्त के अंत में प्राधिकरण ने आवास योजना 2021 (DDA housing scheme) के तहत 689 फ्लैटों के लिए ड्रॉ कराया था.