Cryptocurrency Bill: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि वह क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बिल को लेकर कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. प्रस्तावित बिल उसके सामने है. डिजिटल करेंसी से जुड़े मुद्दों की स्टडी करने और विशिष्ट कार्यों का प्रस्ताव पेश करने के लिए आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में गठित क्रिप्टोकरेंसी संबंधित अंतर-मंत्रालयी पैनल ने अपनी रिपोर्ट पहले ही जमा कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि भारत में सरकारी डिजिटली करेंसी (Indian Digital Currency) को छोड़कर बाकी सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर दिया जाए. वित्त मंत्री ने कहा क्रिप्टोकरेंसी (बिल) (Cryptocurrency Bill) पर कैबिनेट नोट तैयार है. मैं कैबिनेट से इसे मंजूरी देने का इंतजार कर रही हूं. RBI ने सरकार को बाजार में मौजूद और सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी चिंताओं से अवगत कराया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

क्यों लग रही है क्रिप्टोकरेंसी पर रोक?

25 जनवरी को जारी बुकलेट में RBI ने कहा था कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी और उसके साथ आने वाले रिस्क को लेकर सावधान है. लेकिन, मौजूदा समय में करेंसी के डिजिटलाइजेशन के विकल्प के बारे में सोचा जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी एक विकेंद्रीकृत भुगतान प्रणाली (decentralized payment system) है. इसका मतलब इसे ट्रेडिशनल करेंसी की तरह केंद्रीय बैंक रेगुलेट नहीं करता है. इस वजह से RBI जैसे केंद्रीय बैंकों के लिए यह चिंता का विषय है. RBI की तरह यूरोपियन सेंट्रल बैंक को भी क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ चेतावनी जारी की है.

कितने तरह की होती है क्रिप्टोकरेंसी?

डिजिटल या क्रिप्टोकरेंसी इंटरनेट पर चलने वाली एक वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) हैं. Bitcoin के अलावा दुनिया में सैकड़ों क्रिप्टोकरेंसी भी मौजूद हैं जैसे- रेड कॉइन, सिया कॉइन, सिस्कॉइन, वॉइस कॉइन और मोनरो. क्रिप्टोकरेंसी का मुनाफा (Profit of Cryptocurrency) काफी ज्यादा होता है. ऑनलाइन खरीदारी से लेन-देन आसान होता है. क्रिप्टोकरेंसी के लिए कोई नियामक संस्था नहीं है. इसलिए नोटबंदी या करेंसी डिवैल्यूएशन जैसी स्थितियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ता. साल 2009 में जब बिटकॉइन को लॉन्च किया गया था तब उसकी वैल्यू शून्य डॉलर थी. 2010 में भी इसकी वैल्यू 1 डॉलर तक नहीं पहुंची. लेकिन, आज बिटकॉइन का रेट (Bitcoin price today) 44,000 डॉलर है.