Crude Oil Latest news: सऊदी अरब (Saudi Arab) ने कच्चे तेल (Crude Oil) के उत्पादन नियंत्रण को कम करने के भारत के रिक्वेस्ट को नजरअंदाज कर दिया है. ऐसे में भारत ने कहा है कि वह कच्चे तेल की खरीद किसी ऐसे देश से करेगा, जो उसके मुताबिक कारोबारी शर्तों के साथ सस्ती दरों की पेशकश करेगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक देश भारत की रिफाइनरी कंपनियां सप्लाई में विविधीकरण के लिए पश्चिम एशिया के बाहर से अधिक तेल की खरीद कर रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत अपने हितों का ध्यान रखेगा (India will take care of its interests)

खबर के मुताबिक, फरवरी में अमेरिका, सऊदी अरब को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा सप्लायर बन गया था. लेकिन यह पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और उसके दूसरे सहयोगियों (ओपेक प्लस) के उत्पादन में कड़ाई बरतने के 4 मार्च के फैसले से पहले की बात है. एक कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इम्पोर्ट पर फैसले से पहले भारत अपने हितों का ध्यान रखेगा.

जो आसान शर्तों के साथ देगा, हम उसे खरीदेंगे तेल (We will buy crude oil that will be given with easy terms)

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने भारत से कहा था कि वह उत्पादकों से उत्पादन बढ़ाने को कहने के बजाय पिछले साल बेहद निचली कीमत पर खरीदे गए कच्चे तेल के इस्तेमाल करे. प्रधान ने कहा कि सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री का यह बयान एक ‘नजदीकी मित्र’ का ‘अकूटनीतिक’ वक्तव्य है. प्रधान ने कहा कि भारत रणनीतिक और आर्थिक फैसले करते समय अपने हितों को ध्यान में रखेगा. उन्होंने कहा कि हम उपभोक्ता देश हैं और हमें लंबी अवधि के लिए ऊर्जा का आयात करना है. ऐसे में जो भी देश हमें सस्ता कच्चा तेल आसान शर्तों के साथ देगा, हम उसे खरीदेंगे. 

सस्ती दरों पर सप्लाई हमारी प्राथमिकता (Supply at affordable rates is our priority)

प्रधान ने कहा कि किसी भी देश द्वारा सस्ती दरों पर सप्लाई हमारी प्राथमिकता है. यह कोई भी देश हो सकता है. यह पूछे जाने पर कि क्या फरवरी का आयात का रुख यह दर्शाता है कि भारत, सऊदी अरब के ऊपर अमेरिका को तरजीह दे रहा है, पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा नहीं है कि हम किसके नजदीक हैं और किसके नहीं. मुद्दा यह है कि कौन हमारे हितों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.