CPI Data: जून में महंगाई दर बढ़ी है. भारत की खुदरा मुद्रास्फीति, जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापा जाता है, बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मंथ ऑन मंथ बढ़कर 4.81% पर आ गई है. जून CPI 4.25% (मई में) से बढ़कर 4.81% पर पहुंच गया है. सब्जियों की कीमतों में बड़ा उछाल आया है. सब्जियों की महंगाई दर -8.18 पर्सेंट से बढ़कर 0.93% पर पहुंच गई है. खाद्य महंगाई दर 2.96% से बढ़कर 4.49% (MoM) पर पहुंची है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनाज, मांस और मछली, अंडे, दूध, सब्जियां, दालें, मसाले, कपड़े और ईंधन की कीमतें मई की तुलना में जून में तेजी से बढ़ीं.  मई में खुदरा महंगाई दर 4.31 फीसदी थी जबकि खाद्य महंगाई दर 2.96 फीसदी थी. पिछले साल जून 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी और खाद्य महंगाई दर 7.75 फीसदी थी. हालांकि, जून में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि के बावजूद, यह लगातार चौथा महीना था जब सीपीआई-आधारित मुद्रास्फीति आरबीआई के टारगेट से नीचे रही, जो 2 से 6 प्रतिशत के बीच है.

जून में सीपीआई के आंकड़े? (June CPI Data)

जून में खुदरा महंगाई दर 4.81% पर पहुंची है. अनुमान 4.60% का था.

खाद्य महंगाई दर 2.96% से बढ़कर 4.49% पर आई है. (MoM)

ग्रामीण महंगाई दर 4.23% से बढ़कर 4.72% पर पहुंची. (MoM)

शहरी महंगाई दर 4.33% से बढ़कर 4.96% पर आई. (MoM)

औद्योगिक उत्पादन मई में 5.2 प्रतिशत बढ़ा

देश का औद्योगिक उत्पादन मई में 5.2 प्रतिशत बढ़ा है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन पिछले साल मई में 19.7 प्रतिशत बढ़ा था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन इस साल मई में 5.7 प्रतिशत बढ़ा. आंकड़ों के अनुसार, खनन क्षेत्र के उत्पादन में आलोच्य महीने में 6.4 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें