COVID19 2nd wave Impact on Indian Economy: देश में कोरोना की बेकाबू दूसरी लहर का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. महामारी को काबू में पाने के लिए देश के कई राज्‍यों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने का असर आर्थिक गतिविधियों पर देखा जा रहा है. एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश राज्‍यों में लॉकडाउन, मिनी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू चल रहा है, जिससे वित्‍त वर्ष 2022 में GDP को करीब 1.50 लाख करोड़ का नुकसान हो सकता है. इसमें सबसे ज्‍यादा नुकसान महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश को होने का अनुमान है. इन हालातों को देखते हुए एसबीआई ने वित्‍त वर्ष 2022 के लिए देश की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी का अनुमान 11 फीसदी से घटाकर 10.4 फीसदी कर दिया है. जबकि, बैंक की रिपोर्ट में नॉमिनल जीडीपी 14.3 फीसदी रहने का आकलन है. रिजर्व बैंक ने वित्‍त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की विकास दर 10.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्‍ट्र को सबसे ज्‍यादा नुकसान 

कोरोना की दूसरी वेव में सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों में महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ़ हैं.  एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड19 संक्रमण को रोकने के लिए राज्‍यों में लगाए जा रहे लॉकडाउन से आर्थिक गतिवधियों पर असर हो रहा है. इससे वित्‍त वर्ष 2022 में 1,49,970 करोड़ रुपये की जीडीपी का नुकसान हो सकता है. इसमें करीब 80 फीसदी नुकसान तीन राज्‍यों महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान को होगा. उसमें से भी 54 फीसदी अकेले नुकसान महाराष्‍ट्र को होने का अनुमान है.

30 अप्रैल तक के लॉकडाउन से महाराष्‍ट्र को अकेले तकरीब 82 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. पूरे महाराष्‍ट्र से प्रवासी मजदूरों का अपने राज्‍यों को पलायन जारी है. वेस्‍टर्न रेलवे की तरफ से 1-12 अप्रैल तक के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 4.32 लाख प्रवासी मजदूरी महाराष्‍ट्र से यूपी, बिहार, ओडिशा, असम, पश्चित बंगाल जैसे राज्‍यों को लौट गए. इनमें से करीब 3.3 लाख यूपी और बिहार लौटे हैं. निश्चित रूप से इसका असर उत्‍पादन पर पड़ेगा.  

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.