Commodity Check: दुनियाभर में कमोडिटी मार्केट में भारी गिरावट है. महज कुछ ही महीने पहले आसमान पर उड़ने वाली कमोडिटीज अब जमीन पर आ गई हैं. मेटल, गैस, क्रूड, सबका मूड बिगड़ा हुआ है. नेचुरल गैस, क्रूड, सोयाबीन, कॉटन, कॉपर में जबरदस्त गिरावट आ गई है. सवाल ये है कि कमोडिटी में कोहराम क्यों है? मार्केट अचनाक इतना क्यों डर गया है? इस डर के आगे क्या है... 

Commodity Check: क्या है कमोडिटी बाजार का हाल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में गेहूं का भाव 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है. सोयाबीन डेढ़ महीने में सबसे सस्ता बिक रहा है. वहीं, लंदन में रॉ शुगर 6 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गई है. पाम तेल में इंट्रा-डे में 3 महीने में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मलेशिया के वायदा बाजार में आज पाम तेल 4% लुढ़का है. इस हफ्ते मलेशिया में पाम तेल 16% गिर चुका है. MCX पर रिकॉर्ड ऊंचाई से कॉटन करीब 13% नीचे कारोबार कर रही है. दो महीने में विदेशी बाजार में कॉटन करीब 30% गिर चुका है.

कमोडिटी में कोहराम क्यों?

1. मंदी की आशंका से बाजार में घबराहट

2. मंदी की खबर से कमोडिटी की मांग घटने की आशंका

3. एग्री में बड़े फंड्स की बिकवाली

4. अमेरिका, चीन में क्रूड, मेटल्स की मांग घटने की आशंका

5. चीन में कोरोना की वजह से मांग पर ज्यादा असर

Commodity Check: मेटल, गैस, क्रूड, सबका बिगड़ा मूड

LME पर कॉपर में एक साल की सबसे बड़ी गिरावट से 16 महीने के निचले स्तर पर लुढ़की. कॉपर का भाव $8,400 के करीब पहुंचा. वहीं, इस हफ्ते कॉपर में करीब 6% की गिरावट दर्ज की गई है. क्रूड में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट रही. दो हफ्ते में ब्रेंट क्रूड करीब 10% गिर चुका है. वहीं, नेचुरल गैस में गुरुवार को 10% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी.

कमोडिटी मार्केट धड़ाम- किसका क्या हाल?

  • MYMEX नेचुरल गैस- 2.5 महीने के निचले स्तर पर
  • LME कॉपर- 16 महीने के निचले स्तर पर
  • LME एल्युमीनियम- 11 महीने के निचले स्तर पर
  • ICE कॉटन- 9 महीने के निचले स्तर पर
  • CBOT सोयाबीन- 2.5 महीने के निचले स्तर पर
  • मलेशिया में पाम तेल- 9 महीने के निचले स्तर पर

केडिया कमोडिटी की राय

BUY GOLD @ 50350 SL 50150 TGT 50700

SELL CRUDEOIL @ 8250 SL 8350 TGT 8100

BUY COPPER JUL @ 697 SL 693 TGT 706

BUY CASTOR @ 7230 SL 7170 TGT 7350

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें