CNG Price hike: आम आदमी को तेल और गैस की बढ़ती कीमतों से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है. बुधवार सुबह एक बार फिर से सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों को रिवाइज्ड करते हुए मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में 67 रुपये प्रति किग्रा कर दिया है. वहीं पीएनजी की कीमतों को बढ़ाकर 41/SCM  कर दिया है. 

दिल्ली में ढाई रुपये बढ़ें सीएनजी के दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली में भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किग्रा का इजाफा कर दिया है. दिल्ली में बुधवार से CNG 66.61 प्रति किग्रा के रेट पर बेची जा रही है. नई कीमतें बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

इन शहरों में क्या है हाल

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद - 69.18 ₹/Kg
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 73.86 ₹/Kg
  • गुरुग्राम - 74.94 ₹/Kg
  • रेवाड़ी - 77.07 ₹/Kg
  • करनाल और कैथल - 75.27 ₹/Kg
  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर - 78.40 ₹/Kg
  • अजमेर, पाली और राजसमंद - 76.89 ₹/Kg

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा

पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है. पिछले 16 दिन में 14 बार तेल की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक का इजाफा हो चुका है. 

पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट

देश की राजधानी दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर की रेट पर बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये है.