Chattisgarh Budget Highlights: केंद्र सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद अब राज्य सरकारें अपने बजट पेश कर रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय की सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया. वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने विधानसभा में 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए डिजिटल बजट पढ़ा.  पिछला बजट 1 लाख 21 हजार 500 रुपए था. बजट भाषण में  वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य शासन का पहला मध्यावधि लक्ष्य अगले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य की जीएसडीपी को 5 लाख करोड़ से दोगुना करके वर्ष 2028 तक 10 लाख करोड़ रुपये करना है. यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है. कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है. जानिए छत्तीसगढ़ सरकार के बजट की बड़ी बातें.

Chattisgarh Budget Highlights: तैयार किया जाएगा छत्तीसगढ़ विजन 2047, राम लला दर्शन के लिए खर्च होंगे 35 करोड़ रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने बजट भाषण में कहा कि  एक विकसित राज्य के रूप में उभरने की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में समावेशी विकास के लिए 1 नवंबर 2024 तक  " अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन 2047 तैयार किया जाएगा. बजट भाषण में श्री राम लला दर्शन (अयोध्या धाम) के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इससे प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को श्री रामलला के दर्शन कराएगी. वहीं, चार धाम परियोजना की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों का विकास किया जायेगा. आस्था के इन केंद्रों में अधोसंरचना विकास के साथ श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था भी की जायेगी. 

Chattisgarh Budget Highlights: छत्तीसगढ़ सरकार के बजट की बड़ी घोषणाएं

  • छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के आयोजन के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है.
  • आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए पीएम जनमन योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में राज्यांश के रूप में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में भारत नेट परियोजना के लिए 66 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 
  • राज्य शासन द्वारा बजट में पीएम वाणी प्रोजेक्ट (प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस) के लिए 37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखे हुए मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी। बजट में इस योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  • प्रशासनिक विभागों के लिए राज्य मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक उन्नत डिजिटल तकनीकों और आईटी इनेबल्ड सेवाओं (आईटीईएस) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 266 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान.
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अमृत मिशन योजना के तहत 700 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री खाद्यान्न  सहायता योजना के लिए 3,400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3,952 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.
  • प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए  8317 करोड रुपये का प्रावधान.
  • महिलाओं और बच्चों का बेहतर पोषण और विकास के लिए इस बार विष्णु सरकार के बजट में 112 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वर्ष 2024-25 के बजट में 5683 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में जल जीवन मिशन के तहत 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • रेल सुविधाओं को बेहतर करने के लिए राज्य शासन द्वारा कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.
  • युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए नवीन मद का शीर्ष प्रारंभ कर एक करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.
  • विश्व स्तरीय आईटी क्षेत्र, विवाह, शिक्षा और स्वास्थ्य डेस्टीनेशन के लिए रायपुर-भिलाई क्षेत्र के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) का विकास किया जाएगा.
  • राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास हेतु विस्तृत योजना बनाने का बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान.

Chattisgarh Budget Highlights: कृषि बजट में 33 फीसदी की वृद्धि, कृषक उन्नत योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि बजट में 33% की वृद्धि की गई है. विष्णु सरकार द्वारा कृषि हेतु कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट में कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये  का प्रावधान किया गया है. इससे प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. गत वर्ष की तुलना में 02 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे. प्रदेश में सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव की सरकार द्वारा 170 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.

Chattisgarh Budget Highlights: किसानों के लिए बजट में हुए ये बड़े ऐलान

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार द्वारा कृषि मजदूरों के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की शुरुआत की गई है.इसके तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये का  वार्षिक भुगतान किया जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान है. तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5,500 रु प्रति मानक बोरा किया गया है.