Income tax refund: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है कि देशभर में टैक्सपेयर्स (taxpayers) को बीते 1 अप्रैल से लेकर 18 अक्‍टूबर 2021 के बीच अब तक कुल 92,961 करोड़ रुपये का रिफंड (Tax refund) जारी किया गया है. यह रकम 63.23 लाख से जयादा टैक्सपेयर्स को रिफंड की गई है. सीबीडीटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल रिफंड राशि में 23,026 करोड़ रुपये 61,53,231 मामलों में लौटाए गए. वहीं, 69,934 करोड़ रुपये का कॉपोर्रेट टैक्स रिफंड 1,69,355 मामलों में किया गया.

साल माह में बड़ी रकम टैक्सपेयर्स को लौटाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट (income tax department) ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है. डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में बड़ी रकम टैक्सपेयर्स को लौटाई है. सीबीडीटी ने बताया कि इस वित्‍त वर्ष में जितना रिफंड किया गया है उसमें असेसमेंट ईयर 2021-22 का 32.49 रिफंड भी शामिल है, जिसमें 2,498.18 करोड़ रुपये रिफंड किए गए. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट या एनएसडीएल की वेबसाइट पर आप अपने टैक्‍स रिफंड का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. 

IT डिपार्टमेंट की वेबसाइट से चेक करें रिफंड

  • इनकम टैक्‍स की ऑफिशियल वेबसाइट पर  यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • यहां ई-फाइल ऑप्शन्स में जाकर इनकम टैक्स रिटर्न्स को सलेक्‍ट करें 
  • इसके बाद व्यू फाइल रिटर्न (View File Return) पर जाना होगा
  • यहां लेटेस्ट ITR डिटेल्स सलेक्‍ट करें 
  • आपको आईटीआर का स्टेटस दिखने लगेगा
  • यहां आपको टैक्स रिफंड होने की तारीख और रकम दिखाई देगी
  • रिफंड के क्लियेरंस की भी जानकारी मिल जाएगी 

NSDL की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं रिफंड

  • इसके लिए सबसे पहले www.tin-nsdl.com पर जाएं
  • अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
  • कैप्चा कोड डालें और सबमिट पर क्लिक करें
  • यहां पर Status of Tax Refunds टैब पर क्लिक करें
  • अब अपना PAN कार्ड और एसेसमेंट ईयर डालें और आगे बढ़ें
  • अगर आपका रिफंड प्रोसेस हो गया है तो आपको मैसेज आ जाएगा 
  • इस मैसेज में आपके मोड ऑफ पेमेंट, रेफरेंस नंबर, स्टेटस और रिफंड की तारीख की जानकारी मिलेगी

Zee Business Hindi Live यहां देखें