कंस्ट्रक्शन कंपनी कैपेसिट (Capacit'e) इंफ्रा ने लॉकडाउन के चलते बंद पड़े अपने प्रोजेक्ट्स फिर से शुरू कर दिए हैं. कंपनी ने पब्लिक सेक्टर के अपने दो प्रमुख प्रोजेक्ट जेजे हॉस्पिटल और सिडको (CIDCO) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इन प्रोजेक्ट की लागत करीब 5,000 करोड़ रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Capacit'e ने अपने प्रोजेक्ट धीरे-धीरे शुरू कर दिए हैं. कंपनी ने हाल ही में महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) की नवी मुंबई और मुंबई में ही जेजे हॉस्पिटल कैंपस में मल्टी स्टोरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बिल्डिंग के निर्माण के लिए  इंटीग्रेटेड यूनिट (PW) डिवीजन में काम शुरू किया है.

सिडको के परियोजनाओं में 21,346 आवास इकाइयों का निर्माण शामिल है. 

सिडको और जेजे हॉस्पिटल, दोनों ही प्रोजेक्ट्स की लागत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. इनमें 4502 करोड़ का प्रोजेक्ट सिडको का है और बाकि 407 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट जेजे हॉस्पिटल का है.

कैपेसिट (Capacit'e) इंफ्रा के कार्यकारी निदेशक और सीएफओ रोहित कात्याल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते रियल एस्टेट सेक्टर का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे काम शुरू होने लगा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने कहा कि इस अनिश्चित समय के दौरान पूरे निर्माण उद्योग को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. अब कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि वे रुके हुए प्रोजेक्ट्स समयसीमा के भीतर पूरा कर लेंगे.

रोहित कात्याल ने कहा कि निर्माण सेक्टर के फिर से पटरी पर आने से देश में बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.