Hindustan Zinc Disinvestment: केद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) मे विनिवेश को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक सरकार Hindustan Zinc में अपनी हिस्सेदारी को बेचने जा रही है. इसके लिए मंत्रिमंडल की भी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है. वर्तमना में सरकार के पास हिंदुस्तान जिंक में 29.5 फीसदी की हिस्सेदारी है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार को इस विनिवेश से 36,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट के एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में Hindustan Zinc के विनिवेश को मंजूरी दी गई है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

भागे शेयर

कैबिनेट में हिंदुस्तान जिंक के विनिवेश को मंजूरी के फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर 12.10 रुपये या 4.10 फीसदी के उछाल के साथ 307.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.