Cabinet Decisions: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है. इसके साथ ही IREDA की लैंडिंग कैपेसिटी 12,000 करोड़ रुपये हो गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संबंध में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा एक प्रपोजल को मंजूर किया गया था. 

यूनियन कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि यह निर्णय आरबीआई के उधार मानदंडों (RBI's lending norms) के मद्देनजर लिया गया है.

12,000 करोड़ रुपये तक बढ़ेगी लैंडिंग कैपेसिटी

उन्होंने बताया कि IREDA इस 1,500 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ रिन्यूएबल सेक्टर को 12,000 करोड़ रुपये उधार देने में सक्षम होगा. कैबिनेट के इस फैसले से IREDA को 3,500 से 4,000 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा (renewable energy) क्षमता बनाने में मदद मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सफाई कर्मचारी आयोग की अवधि बढ़ी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (National Commission for Safai Karamcharis) के कार्यकाल को 31 मार्च 2022 से आगे तीन साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है.