Budget 2024: सरकार आगामी बजट में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कुछ उत्पादों पर उलट शुल्क ढांचे (Inverted Duty Structure) के मुद्दे पर विचार कर सकती है. एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उलट शुल्क ढांचा तैयार उत्पादों की तुलना में कच्चे माल पर अधिक कराधान से संबंधित है. अधिकारी ने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने उलट शुल्क संरचना के मुद्दों पर विचार करने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ 13-14 उत्पादों की एक सूची साझा की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने कहा, "मंत्रालय हमेशा वस्तुओं की ऐसी सूची साझा करता है, जहां कलपुर्जों पर सीमा शुल्क तैयार उत्पादों की तुलना में अधिक होता है. हमने इसपर विचार करने के लिए वित्त मंत्रालय को अपने सुझाव दिए हैं. उलट शुल्क संरचना आर्थिक रूप से बेहतर नहीं है." 

क्या होता है उलट शुल्क ढांचा

उलट शुल्क ढांचा (Inverted Duty Structure) घरेलू उद्योग को प्रभावित करता है, क्योंकि विनिर्माताओं को शुल्क के लिहाज से कच्चे माल के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ती है, जबकि तैयार उत्पाद कम शुल्क पर आते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी, 2024 को आम बजट पेश कर सकती हैं.