Budget 2024: देश का बजट पेश हो चुका है. स्पीच के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया अब तक देश में DBT के जरिए लोगों को 34 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer (DBT)) से जनता के साथ- साथ सरकार को काफी फायदा हो रहा है और पिछले 10 साल सरकार डीबीटी के माध्यम से 34 लाख करोड़ रुपये की राशि दे चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषाण में बताया कि PM Jandhan अकाउंट के जरिए 34 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इसका यूज करके सरकार ने बड़े स्तर पर फंड को बचाया है. अब इस फंड का प्रयोग गरीबों के लिए किया जा रहा है.

PM Kisan Samman Nidhi से किसानों को हुआ फायदा

इस बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फोकस सबका साथ सबका विकास पर है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2027 तक विकसित भारत बनाना है. उस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि PM Kisan Samman Nidhi योजना के जरिए 11.80 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है. 

वित्त मंत्री के भाषण से जुड़ी अहम बातें

  • टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं
  • FY25 में ~11.1 Lk Cr कैपेक्स का ऐलान
  • FY25 में विनिवेश लक्ष्य `50,000 Cr
  • FY24 विनिवेश लक्ष्य घटाकर `30,000 Cr
  • FY25 में नॉमिनल GDP ग्रोथ 10.5% संभव
  • FYY24 संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8%
  • FY25 वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान
  • एनर्जी, मिनरल, सीमेंट के लिए 3 रेलवे कॉरिडोर
  • 40,000 रेल डब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड में बदलेंगे
  • मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम पर विचार

आर्थिक आंकड़ों पर बड़े ऐलान

  • FY25 में ~11.1 Lk Cr कैपेक्स का ऐलान
  • FY24 संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8%
  • FY25 वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान
  • FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% तक लाने का लक्ष्य
  • FY25 में नेट ~11.75 Lk Cr उधारी का लक्ष्य