Budget 2023 Updates: आज देश का बजट पेश होने वाला है. वित्तमंत्री से लेकर वित्त मंत्रालय के सभी मंत्री और अधिकारी आज व्यस्त हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलीं, उसके पहले वित्तराज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. उनका वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो भगवान की आरती करते नजर आए. 

वित्तराज्य मंत्री ने बताया शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा करने के बाद कराड ने मीडिया से बात की और आज दिन का शेड्यूल बताया. उन्होंने कहा कि "आज वित्तमंत्री 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. उसके पहले उनके नेतृत्व में हम 9 बजे राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे. 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की मीटिंग होगी."

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी सुबह 8:30 के आसपास अपने आवास से नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय के लिए निकल गई थीं. यहां से वो बजट की कॉपी लेकर राष्ट्रपति से मिलने पहुंचेंगी, जहां वो उनसे बजट पर आधिकारिक मंजूरी लेंगी और फिर संसद जाएंगी कैबिनेट मीटिंग के लिए. 10 बजे पीएम मोदी कैबिनेट की मीटिंग लेंगे, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी और फिर 11 बजे पूरे देश के सामने संसद में बजट पेश किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें