Budget 2023: आज से संसद में बजट सत्र शुरू हो रहा है. ये बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. ये बजट सत्र दो सेशन में होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. आज सबसे पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू (President of India) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को अभिभाषण देंगी. इसके बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इकोनॉमिक सर्वे को पेश करेंगी. ये इकोनॉमिक सर्वे देश की आर्थिक स्थिति की सही तस्वीर दिखाने के लिए पेश किया जाता है. इकोनॉमिक सर्वे के साथ ही देश के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत होती है. बाद में देश का यूनियन बजट पेश किया जाता है. कल यानी 1 फरवरी वो बड़ा दिन है, जब देश का यूनियन बजट (Union Budget) संसद की पटल पर पेश किया जाएगा. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. उसके बाद दोनों सदनों में वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश करेंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Budget Wishlist 2023: हाशिए के किसानों का सुधरे जीवन तो $5 ट्रिलियन की हो सकेगी इंडियन इकोनॉमी, जानें क्या हैं उनकी चुनौती

सोमवार (30 जनवरी) को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया कि संसद के नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए वो तैयार है और संसद सुचारू रूप से चलाने में सभी का सहयोग चाहती है. बता दें कि इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी नहीं आई. इससे हंगामेदार बजट सत्र होने की संभावना है. 

बैठक में इन मुद्दों को उठाया गया

BSP ने चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया और संसद में चर्चा की मांग की. वहीं पार्टियों ने अदानी और महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष की मांग के सवाल पर नियम के तहत जो मुद्दे विपक्ष उठाएगी, सरकार उस पर चर्चा करेगी. इसके अलावा, पीएम फसल बीमा योजना पर चर्चा हुई. 

ये भी पढ़ें: Railway Budget 2023: मेक इन इंडिया और अधूरे प्रोजेक्ट्स पर रहेगा फोकस, जानिए बजट में रेलवे को लेकर क्या हैं उम्मीदें

इसके अलावा आम आदमीं पार्टी के संजय सिंह ने अदानी (Adani Group) का मुद्दा उठाया और कहा कि LIC जीवन रेखा है. LIC के 4 लाख करोड़ रुपये शेयर मार्केट से चला गया. वहीं टीएमसी ने बीबीसी का मुद्दा उठाया. शिवसेना ने महाराष्ट्र के बड़े प्रोजेक्ट के राज्य से बाहर जाने का मुद्दा उठाया.