Budget 2022: देश को एक तय बजट के हिसाब से सरकार चलाती है. जानकारों के मुताबिक यह ठीक वैसे ही है जैसे आप अपने घर को एक तय बजट में चलाते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) की तरफ से देश के यूनियन बजट भाषण होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में आपके लिए यह समझना जरूरी है कि सरकार की आय कहां से होती है और वह पैसा खर्च कहां होता है. इसे हम महज 1 रुपये के उदाहरण से बखूबी समझ सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से आता है 1 रुपया

सरकारी बजट में सरकार की कमाई (central government income) और खर्च का लेखा-जोखा होता है. बता दें, सरकार की सबसे ज्यादा इनकम जीएसटी और इनकम टैक्स के जरिये होती है. पिछले बजट में सरकार के दिए गए ब्योरा पर नजर डालें तो कुल इनकम में जीएसटी से 15 पैसे, इनकम टैक्स से 14 पैसे, कॉरपोरेट टैक्स से 13 पैसे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 8 पैसे, नॉन-टैक्स रेवेन्यू से 6 पैसे, नॉन-डेट कैपिटल से 5 पैसे, कस्टम से 3 पैसे और उधार और दूसरी देनदारी से कुल 36 पैसे की कमाई होती है. इसमें कुल हासिल टैक्स और शुल्क में राज्यों का हिस्सा भी शामिल है. 

कहां खर्च हो जाता 1 रुपया

यह जानकर शायद आपको आश्चर्य होगा कि 1 रुपये में सरकार का खर्च सबसे ज्यादा लिए कर्ज का ब्याज चुकाने में चला जाता है. पिछले साल के बजट में दी जानकारी के मुताबिक, 20 पैसे इसी मद में खर्च हो गए. इसके बाद बारी आती है राज्यों को टैक्स और शुल्क में हिस्सेदारी की, जिसमें 16 पैसे खर्च हो जाते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके बाद केंद्र सरकार की स्कीम्स में 13 पैसे खर्च हो जाते हैं. फिर वित्त आयोग और दूसरे ट्रांसफर में 10 पैसे खर्च होते हैं. फिर केंद्र सरकार की तरफ से प्रायोजित योजनाओं में 9 पैसे खर्च हो जाते हैं. आर्थिक सब्सिडी में 9 पैसे, डिफेंस सेक्टर में 8 पैसे, पेंशन में 5 पैसे और दूसरे व्यय में 10 पैसे खर्च हो जाते हैं.